इलहाबाद: बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेला के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए इलहाबाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब माँगा है. एसपी सिंह बघेला समाजवादी पार्टी से भी 3 बार लोक सभा और राज्य सभा सदस्य भी रह चुके है. समाजवादी पार्टी से सस्पेंड होने के बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को ज्वाइन किया और 2 बार लोक सभा का चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर ही लड़ा और हार गये.यह भी पढ़े:> अभी-अभी: लगातार हुए 900 धमाके, इस धमाके से दहल उठा पूरा देश…
फिर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और 3 जुलाई 2015 को उन्हें पार्टी के द्वारा बीजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रिय अध्यक्ष भी बनाया गया. बघेला पर आरोप लगा है कि ओबीसी होते हुए एससी का प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव लड़ा है. वर्तमान समय में लघु सिंचाई विभाग के मंत्री है. अगर हाईकोर्ट बघेला की जवाबों से संतुष्ट नही होता है तो सदस्यता पर ग्रहण लग सकता है. अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ निकल कर सामने आता है.