सीआरपीएफ कैंप में हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से शुरू किए गए आॅपरेशन में सेना को एक आतंकी को मारने में सफलता हाथ लगी है. श्रीनगर के करन नगर में चल रहे सेना के ऑपरेशन में एक आतंकवादी को मार गिराया है. फिलहाल ऑपरेशन अंतिम चरण में चल रहा है.
बता दें कि जम्मू से सटे सुंजवान आर्मी कैंप पर हमले के बाद आतंकियों ने सोमवार सुबह श्रीनगर के करण नगर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश की. हालांकि कैंप के बाहर मौजूद संतरी ने बहादुरी और तत्परता दिखाते हुए आतंकियों की कोशिश को नाकाम कर दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों के साथ मुठभेड़ की.
बता दें कि जम्मू से सटे सुंजवान आर्मी कैंप पर हमले के बाद आतंकियों ने सोमवार सुबह श्रीनगर के करण नगर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश की. हालांकि कैंप के बाहर मौजूद संतरी ने बहादुरी और तत्परता दिखाते हुए आतंकियों की कोशिश को नाकाम कर दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों के साथ मुठभेड़ की.
इस एनकाउंटर के दौरान गंभीर रूप से घायल एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. तभी से सेना के जवान दोनों आतंकवादियों को मार गिराने के लिए तत्पर थे. गौरतलब है कि सुंजवान में आर्मी कैंप और श्रीनगर में सीपीआरपी कैंप पर इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने ली है.