गुजरात में गुरुवार सुबह 4 बजकर 03 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके गुजरात के हंजियासर में लोगों ने महसूस किए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मांपी गई। खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली थी। तड़के सुबह आए भूकंप से लोग दहशत में आ गए। वो घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर टहलते हुए दिखाई दिए।
गांधीनगर स्थित भारतीय भूगर्भ विज्ञान संस्थान के अधिकारी ने बताया कि हंजियासर में भूंकप रिकार्ड किया गया। गौर हो कि केंद्रीय गृहमंत्रालय के आपदा प्रबंधन विभाग ने भारत के बड़े भूभाग पर भूकंप की चेतावनी दी है। उन्होंने जोन वाइस जिन इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है उनमे गुजरात भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक जोन 5 अंतर्गत गुजरात का कच्छ आता है। जहां भूकंप सबसे ज्यादा खतरा है।
गांधीनगर स्थित भारतीय भूगर्भ विज्ञान संस्थान के अधिकारी ने बताया कि हंजियासर में भूंकप रिकार्ड किया गया। गौर हो कि केंद्रीय गृहमंत्रालय के आपदा प्रबंधन विभाग ने भारत के बड़े भूभाग पर भूकंप की चेतावनी दी है। उन्होंने जोन वाइस जिन इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है उनमे गुजरात भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक जोन 5 अंतर्गत गुजरात का कच्छ आता है। जहां भूकंप सबसे ज्यादा खतरा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features