लखनऊ। यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी अच्छी छवी के साथ सामने आए हैं। वह सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। साथ ही काम को लेकर काफी सख्ती बरत रहे हैं। लेकिन वहीं, उनके ही मंत्री उनकी मेहनत पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। योगी सरकार में खादी और ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने एक दिव्यांग को सरेआम बेइज्जत किया।
पीएम मोदी ने लाल बत्ती पर लिया फैसला, एक मई से होगा लागू
सत्यदेव पचौरी ने कहा, ये लूले लंगड़े क्या सफाई करेंगे
योगी सरकार ने विशेष रूप से सक्षम लोगों को सम्मान देने के लिए विभाग का नाम तक बदल कर दिव्यांगजन जनसशक्तीकरण विभाग कर दिया लेकिन उन्हीं के मंत्री पचौरी बुधवार को जब दफ्तर के निरीक्षण पर निकले तो उन्होंने साफ-सफाई ना देख कर एक दिव्यांग सफाई कर्मचारी के सामने ही बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर से कहा- लूले लंगड़े लोगों को संविदा पर रखा है। ये क्या सफाई करेगा? तभी यह सफाई का ये हाल है।
अभी अभी: Airtel का आज तक का सबसे बड़ा ऑफर, खुशी से झूम उठेंगे आप
सत्यदेव पचौरी ने कहा, ये लूले लंगड़े क्या सफाई करेंगे
योगी सरकार ने विशेष रूप से सक्षम लोगों को सम्मान देने के लिए विभाग का नाम तक बदल कर दिव्यांगजन जनसशक्तीकरण विभाग कर दिया लेकिन उन्हीं के मंत्री पचौरी बुधवार को जब दफ्तर के निरीक्षण पर निकले तो उन्होंने साफ-सफाई ना देख कर एक दिव्यांग सफाई कर्मचारी के सामने ही बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर से कहा- लूले लंगड़े लोगों को संविदा पर रखा है। ये क्या सफाई करेगा? तभी यह सफाई का ये हाल है।