तलवाड़ा में रविवार को नव प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए महबूबा ने सीमा पर बंकर बनाए जाने पर कहा कि पुराने समय के दौरान लोग गुफाओं में रहते थे। अब बंकर बना कर दोबारा से उसी स्थिति में जाना गलत है।
दोनों देशों के बीच जमीन के जिस विवाद पर आए दिन तनाव बना रहता है, उसको सुलझा कर तरक्की की राह अपनानी चाहिए। बंदूक व डंडों से किसी विवाद का हल संभव नहीं है। उन्होंने नव प्रशिक्षुओं को कहा कि उनकी लड़ाई आतंकवाद और अपने भटके हुए युवाओं के साथ है।उनसे निपटने के लिए उनको कई प्रकार की परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन पूरे मनोबल से उन ताकतों से निपटना है।
रियासत की छवि को बदलने की जरूरत है। महिलाओं के साथ पेश आने वाली घरेलू हिंसा और अन्य कारणों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस के जवानों को कहा कि वह पुलिस स्टेशन में आने वाली परेशान महिला को किसी प्रकार का मशविरा देने की बजाय उसकी मुश्किल को दूर करें। नशे की चपेट में आए युवा से किसी मुलजिम की भांति नहीं, बल्कि बीमार की तरह से पेश आएं। ताकि उसकी जिंदगी को दोबारा से शुरू किया जा सके।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features