उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि आज पार्टी को मजबूती देने के साथ हमें अन्याय के खिलाफ खड़े होने और न्याय का साथ देने का संकल्प भी लेना चाहिए. पार्टी मुख्यालय पर पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और समाजवादी आंदोलन के जुझारू नेता राजनारायण को उनकी 31वीं पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने याद किया. मुलायम सिंह यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पर श्रद्धाजंलि अर्पित की.
इस दौरान मुलायम सिंह यादन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पार्टी को मजबूती देने के साथ हमें अन्याय के खिलाफ खड़े होने और न्याय का साथ देने का संकल्प लेना चाहिए. देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने राजनारायण के संबंध में अपने कई संस्मरण सुनाए और कहा कि राजनारायण जी जो कहते थे वही करते थे.
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि राजनारायण का एक नाम संघर्ष भी है. वे क्रांतिकारी नेता थे और जहां अन्याय देखते थे स्वयं आगे बढ़कर उसका विरोध करते थे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एस.आर.एस. यादव, आनंद भदौरिया सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features