बीजेपी आज लखनऊ में परिवर्तन रैली कर रही है। इस रैली में नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। परिवर्तन रैली में पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार गरीबों और किसानों की पूरी मदद कर रही है। लेकिन सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश को सिर्फ लूटने का काम किया है।
मोदी बोले: अटलजी की मेहनत काम आएगी, अब किसी को मेहनत करने की जरूरत नहीं
बसपा और सपा हमारे किसी भी मुद्दे से साथ नहीं है। जबकि देश की जनता हमारा भरपूर साथ दे रही है। हमारा उद्देश्य सिर्फ विकास करना है। हम विकास के मामले में राजनीति नहीं करते हैं। जबकि अन्य पार्टियां सिर्फ विकास के मामले में राजनीति कर रही है। बाबा सहाब का भीम ऐप लांच करने पर भी लोगों को परेशानी हो रही है। जबकि हमने इसमें लोगों के फायदे के लिए ये ऐप लांच किया है।
पुलिसवालों के बीच उतार दिए गये लड़की के कपड़े, हुई छेड़छाड़
राजनाथ सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद से लोग लाइनों की बात कर रहे हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि यह सिर्फ कुछ दिन की लाइन है। लेकिन वो भूल गए कि इन्होंने तो हमेशा ही लाइनों में लगाया है। कभी गैस के लिए कभी रासन के लिए कबी तेल के लिए। जबकि इन कतारों को खत्म किया है तो सिर्फ बीजीपे ने। हमने इन कतारों को खत्म करके राज्य को नई नई सौगात दी हैं।