New Delhi: योगी सरकार पिछले दो महीनों से प्रदेश में बुलेट की रफ्तार से काम कर रही है। विपक्षियों को भी उठाने के लिए मुद्दा नहीं मिल रहा है।
यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं लेकिन योगी के ऊपर वो भी ऊंगली नहीं उठा पाए।
कल एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला लेकिन जब एंकर ने उनसे योगी सरकार के कामकाज के लिए पूछा तो उन्होंने कोई सवाल खड़े किए बिना कहा कि नई सरकार है दो महीने में जितना काम किया है उसके अनुसार मौका तो देना चाहिए।
हालांकि उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जनता को बहकाते रहे। यूपी के लोगों को मेट्रो, हाईवे, लेपटॉप और समाजवादी पेंशन पसंद नहीं आई, उन्हें अब बुलेट ट्रेन का इंतजार है। बीजेपी ने श्मशान और कब्रिस्तान की बात की। हमने काम की बात की, नौकरी दी।
शिवपाल द्वारा नई पार्टी के गठन पर अखिलेश ने कहा कि ये अच्छी बात है कि एक और सेकुलर पार्टी आई है। कांग्रेस के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि वो 2 युवाओं का गठबंधन था। योगी सरकार पर अखिलेश ने कहा कि अभी बजट नहीं आया है। सरकार को मौका मिलना चाहिए।