मध्य लंदन में देर रात शानिवार को दो स्थानों पर हुए आतंकी हमले के चश्मदीदों ने बताया कि यह दिल दहलाने घटना तब हुई जब लोग रेस्तरां और पबों पर रात्रि भोज या शराब पीने गए थे तभी उनपर छुरों से लैस तीन व्यक्तियों ने हमला कर दिया. इस हमले में पत्रकार बेथानी एटकिन भी धायल हुए है जो बरो बिसत्रों मे एक छोटे रेस्तरां मे थे जो कि एक छोटे पुल के नीचे है, PM मोदी विदेश दौरा कहा: आतंक के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे फ्रांस और भारत
गार्डियन अखबार में काम करने वाले एटकिन ने बताया कि पुल के नीचे बाहर छत्रियों के नीचे हम बैठे हुए थे तभी एक वैन ने पुल पर टक्कर मार दी जिस वजह से छत्रियों पर मलबों की बारिश होने लगी.उन्होंने कहा, इसके बाद सभी लोग उठकर इधर उधर भागने लगे हुए. इसके बाद हम रेस्तरां में सुरक्षित स्थान तलाश करने की कोशिश की लेकिन लेकिन ऐसी कोई जगह नही मिली. रेस्तरां से बाहर आते समय चारों तरफ जख्मी लोग थे जिसमें एक व्यक्ति का लगातार खून बह रहा था.
मार्क नाम के एक चश्मदीद ने बीबीसी रेडियो 5 लाइव कार्यक्रम से कहा कि उसने देखा एक वैन ने पुल पर व्यक्तियों के एक समूह को टक्कर मार दी.उन्होंने कहा, इसने एक व्यक्ति को करीब 20 फुट तक हवा में उड़ा दिया.जहां तक मैं देख पाया वहां जमीन पर पांच-छह लोग पड़े थे. वह या तो मर गए थे या मर रहे थे. पुलिस की नौकाएं थेम्स नदी में खोज कर रही थीं.वे उन लोगों की तलाश कर रही थी जो पुल से नीचे गिर पड़े थे
हमले के वक्त पुल पर मौजूद बीबीसी संवाददाता होली जॉन्स ने कहा कि कई लोगों को टक्कर मारने से पहले एक व्यकित वैन को संभवत: 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था
फिर थर्राया लंदन
मशहूर लंदन ब्रिज पर शनिवार देर रात एक तेजरफ्तार वैन ने राहगीरों को कुचल दिया. फिर यह वैन ब्रिज के पास बरो मार्केट की तरफ बढ़ गई, जहां हमलावरों ने पुलिस पर गोलीबारी की और फिर वैन से उतरकर लोगों पर चाकुओं से हमला शुरू कर दिया. इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्रिटिश पुलिस ने इस हमले को आतंकी वारदात करार देते हुए इसमें शामिल तीनों हमलावरों को मार गिराने का दावा किया है. इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं है.