पंजाब के लुधियाना में प्लास्टिक थैले बनाने वाली फैकट्री में आग लगने से पांच मंजिला इमारत ढह गई और मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए। 12 से 14 लोगों के दबे होने की खबर है। वहीं बचाव अभियान के दौरान एक मजूदर का शव मिल गया है। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

जानकारी के मुताबिक, शहर में सूफिया चौक क्षेत्र में अमरसन गौला नाम से प्लास्टिक की थैली बनाने की फैक्टरी है। सोमवार सुबह फैक्टरी की पहली मंजिल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को चपेट में लिया।
वहीं आग देखते ही फैकट्री में अफरातफरी मच गई। वहां काम कर रहे लोग जान बचाने को भागने लगे। पूरी इमारत धुंए के गुबार से भर गई और देखते ही देखते ढह गई। इस तरह जान बचाने को भाग रहे लोग मलबे में दब गए।
आनन फानन में लोगों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गई। पुलिस भी पहुंच गई है, वहीं आग बुझाने का काम जारी है, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features