पिछले दिनों सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले को लेकर भी हरियाणा की खट्टर सरकार पर जोरदार हमला बोला था। ओवैसी ने कहा था ‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह हमेशा रहेगा। वहां के निवासी हमारे भाई बंधु हैं। कश्मीरियों पर हमला करके हम उन्हें क्या संदेश दे रहे हैं? उन्होंने क्या गुनाह किया है? उनपर हमले करने वाले कौन लोग थे? लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने की जगह सरकार सिर्फ उनपर अपनी विचारधारा को थोप रही है।’
हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट हुई थी। कश्मीरी छात्रों ने बताया कि शुक्रवार की नमाज अदा करके वापस आते समय कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया था इस घटना में रेहान नाम के छात्र को गंभीर चोटें भी आई थीं।