बॉलीवुड में अक्सर ऐसा देखा गया है कि एक्ट्रेस की शादी होने के बाद उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाती। फिर चाहे वो कितनी भी बड़ी एक्ट्रेस क्यों न हो। दिग्गज एक्ट्रेस विद्या बालन ने साबित कर दिया ऐसा सोचना केवल भ्रम ही है।
B’day Spl: जानिए क्यों पहली ही फिल्म में राज कपूर को पड़ा था जोरदार चांटा.?
पीटीआई से बात करते हुए विद्या ने अपने दिल की बात लोगों से शेयर की। विद्या ने कहा’शादी के बाद उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की। जिसके बाद उन्हें भी ऐसा लगने लगा था कि बॉलीवुड की थ्योरी शायद सही है। लेकिन ‘तुम्हारी सुलु’ फिल्म की जबरदस्त सफलता ने उनकी इस थ्योरी को पूरी तरह से नकार दिया।’
विद्या ने कहा ‘शादी के बाद जो फिल्में की थी उनसे शायद मैं लोगों से नहीं जुड़ पाई। मैं इस बात ये बहुत खुश ही मैंने इस फिल्म में एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया। जो कि असल जिंदगी में भी मैं जी रही हूं। इतना जरूर है कि तब तक कोशिश करते रहना चाहिए जब तक आपको सफलता न मिले।’
विद्या ने इस फिल्म में शादीशुदा महिला सुलोचना का किरदार निभाया है जिसे प्यार से सभी लोग ‘सुलु’ कहते हैं। खास बात ये है कि उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। विद्या का कहना है कि ‘असफलता भी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। हर दिन संडे नहीं होता। बस आपको हर चीज से कुछ न कुछ सीखकर लगातार आगे बढ़ते चला जाना चाहिए। मुझे अच्छा लगता है जब लोग मेरी काम की तारीफ करते हैं।’ ‘तुम्हारी सुलु’ फिल्म 17 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। जिसने अब तक 33.79 करोड़ की कमाई की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features