वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के सुर में सुर मिलाते हुए एक अन्य भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा समय आ गया है जब मोदी प्रेस और जनता का सामना करें.
गुजरात गौरव यात्रा पर पहुंचे अमित शाह ने सरदार पटेल को अर्पित की पुष्पांजलि…
समय-समय पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलने के जाने जाने वाले शत्रुघ्न ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर यशवंत सिन्हा द्वारा की गई आलोचना का भी समर्थन किया था.
शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा, “यह बिल्कुल सही समय है जब प्रधानमंत्री और इस लोकतंत्र के मुखिया आगे आएं और जनता का सामना करें और मीडिया के वास्तविक सवालों के जवाब दें.”
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, “उम्मीद, कामना और प्रार्थना है कि हमारे प्रधानमंत्री कम से कम एक बार यह भी दिखाएंगे कि वह समूचे देश और खास तौर पर गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मध्यम वर्ग, व्यापारियों और छोटे कारोबारियों का खयाल रखते हैं.”शत्रुघ्न ने यह भी दावा किया कि पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा की टिप्पणियों को ‘तेजी से ताकत’ मिलती जा रही है.
मंत्री अरुण जेटली और यशवंत के बीच के मामले के रूप में तब्दील करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					