लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। जिससे उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज में कई सपाई घायल हो गए। उधरए हंगामा बढ़ते देख किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन बंद कर दिया गया।
लखनऊ मेट्रो शुरू होने का क्रेडिट लेने के लिए सपाई बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन के अंदर जा रहे थे। उन्हें अंदर जाने से रोका गया तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। वो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पोस्टर लिए हुए थे और अखिलेश.जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
वह लोग अखिलेश के पोस्टर लेकर स्टेशन के अंदर जाना चाहते थे। पुलिस हंगामा करने पर उन पर लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से तितर-बितर करने का प्रयास किया। सपाइयों का कहना था कि लखनऊ मेट्रो शुरू करने का क्रेडिट पूर्व सीएम अखिलेश यादव को जाता है लेकिन भाजपा सरकार श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे।