टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ने बॉक्सऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। इसके बाद तो मानों खिलाड़ियों की जिंदगी पर बनने वाली फिल्मों की लाइन लग गई। बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल का किरदार श्रद्धा कपूर निभा रही हैं तो अब सानिया मिर्जा ने भी अपनी बायोपिक के लिए इस एक्ट्रेस को परफेक्ट बताया। 
एक अवार्ड शो के दौरान सानिया मिर्जा ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर मुझ पर बायोपिक बनती है तो मैं चाहूंगी कि मेरी खास दोस्त परिणीति चोपड़ा इसे निभाएं। अब सानिया का ये सपना बहुत जल्द सच होने जा रहा है, क्योंकि फिल्ममेकर करण जोहर और रोहित शेट्टी ने इस टेनिस स्टार की जिंदगी पर फिल्म बनाने की इच्छा जताई है।
परिणीति चोपड़ा और सानिया मिर्जा की दोस्ती काफी पुरानी है और यह दोनों एक-दूसरे की कितनी अच्छी दोस्त हैं, यह आप इन दोनों के सोशल मीडिया पर आने वाले अपडेट्स देखकर खुद-ब-खुद समझ जाएंगे। परिणीति ने एक शो में बताया था कि यूएस ओपन में खेल रहीं सानिया ने रात को लगभग 2-3 बजे मुझे कॉल कर पहले अपना परिचय दिया और फिर एक दिन पहले दिए अपने उस इंटरव्यू का जिक्र किया जिसके बाद हर जगह ये छप गया है कि सानिया मिर्जा का किरदार परिणीति ही निभाएंगी।
परिणीति ने बताया, ‘मैंने उससे कहा कि यह बहुत अच्छा है कि आपने बायोपिक के लिए मेरा नाम लिया। सानिया ने परिणीति से कहा कि तुम मेरी तरह दिखती हो और तुम्हारी और मेरी शारीरिक बनावट भी एक जैसी है। फिर मैंने उसे शुक्रिया कहा और तब से ही हम बहुत अच्छे दोस्त हैं।’ बता दें कि परिणीति चोपड़ा जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ से नजर आने वाली है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features