अभी-अभी सामने आया यामी गौतम का नया अवतार, वायरल हो रहा ये पोल डांस वीडियो

अभी-अभी सामने आया यामी गौतम का नया अवतार, वायरल हो रहा ये पोल डांस वीडियो

यामी गौतम का करियर फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. यामी ने सोशल मीडिया के जरिए डांस के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो काफी खुश नजर आ रही हैं.अभी-अभी सामने आया यामी गौतम का नया अवतार, वायरल हो रहा ये पोल डांस वीडियो

Kiss: किसिंग सीन से फिल्म जगत को हिलाने वाली एक्ट्रेस के बारे में जानिए, आज है बर्थडे!

यामी ने इंस्टाग्राम पेज वीडियो पोस्ट किया. इसमें वो पोल डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने पोल डांस की प्रैक्टिस का खुलासा नहीं किया है. यामी की अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू है. बता दें कि इसमें वो एक लॉयर की भूमिका में नजर आएंगी.

यामी से पहले जैकलीन फर्नेंडिस भी पोल डांस करती हुई नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘अ जेंटलमैन…’ फिल्म के एक गाने पर पोल डांस किया था. बता दें कि यामी ने फिट रहने के लिए आरिफा की डांस क्लास ज्वाइन की है.

पिछले साल रिलीज हुई यामी की फिल्म काबिल हिट रही थी. फिल्म में उनके अपोजिट रितिक रोशन मुख्य भूमिका में थे. जल्द ही उनकी अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू भी दर्शकों के बीच होगी. 

बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग फिलहाल जारी है. फिल्म की रिलीज डेट 31 अगस्त, 2018 रखी गई है. फिल्म में यामी के अलावा शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे.

देखे विडियो:-

https://www.instagram.com/p/Bg6FAaznX_M/?taken-by=yamigautam

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com