सेट पर लगी आग में लीड कलाकर कुशाल टंडन और अनेरी वजानी फंस गए थे। उस समय कुशाल टंडन (अर्जुन) और जेनेफर विंगेट (माया) का वेडिंग सीक्वेंस सीन फिल्माया जा रहा था। बता देंकि पिछले साल फरवरी में भी सीरियल ‘बेहद’ के सेट पर दोबारा आग लग गई थी। उस समय कुशाल का गला, पैर और जेनेफर की पीठ जल गई थी।