कम खर्च पर हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. देश की 3 बड़ी एयरलाइंस जेट एयरवेज, गो एयर और एयर एशिया कई रूट्स पर भारी छूट दे रही हैं. इस ऑफर का फायदा संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट/ऐप से उठाया जा सकता है. गोएयर घरेलू रूट्स के लिए डिस्काउंट के तहत 991 रुपए की शुरुआती कीमत में टिकट की पेशकश कर रही है. कंपनियों की तरफ से ये लिमिटेड ऑफर्स हैं. गोएयर और जेट एयरवेज घरेलू फ्लाइट पर डिस्काउंट दे रही हैं. वहीं, एयर एशिया का ऑफर चुनिंदा विदेशी फ्लाइट्स पर हैं. जेट एयरवेज का शुरुआती किराया 1170 रुपए से शुरू हो रहा है. एयर एशिया विदेश जाने के लिए कम से कम 1999 रुपए किराया वसूल रही है.
कल हैं GST रिटर्न फाइल करने का आखिरी दिन, ऐसे भरें अपना GSTR फॉर्म
गोएयर का इन रूट्स पर ऑफर
गोएयर का यह ऑफर कुछ चुनिंदा रूट्स के लिए ही है. गोएयर की आधिकारिक वेबसाइट goair.in के अनुसार इस ऑफर का लाभ उठाने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2018 है. गोएयर ने कुछ चुनिंदा रूट्स के लिए ही यह ऑफर पेश किए हैं. अगर आप एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से फ्लाइट के टिकट बुक कराते हैं, तो आपको इसमें 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी.
किस रूट पर कितना किराया
- बागडोगरा-गुवाहाटी का किराया 991 रुपए
- चेन्नई-कोच्चि का किराया 1120 रुपए
- गुवाहाटी-बागडोगरा का किराया 1291 रुपए
- बंग्लुरु-कोच्चि का किराया 1390 रुपए
- चेन्नई-कोच्ची का किराया 1120 रुपए
- लखनऊ-दिल्ली का किराया 1205 रुपए,
- दिल्ली-लखनऊ का किराया 1294 रुपए
- चंडीगढ़-दिल्ली का किराया 1254 रुपए
- इसके अलावा भी कुछ रूट्स पर ऑफर लागू है. पूरी जानकारी के लिए गोएयर की वेबसाइट पर जाएं.
जेट एयरवेज का ऑफर
जेट एयरवेज ने घरेलू रूट्स पर 1170 रुपए की शुरुआती कीमत से सफर करने का मौका दिया है. कुछ चुनिंदा रूट्स पर मात्र 1170 रुपए में आसानी से हवाई यात्रा का आनंद ले सकते हैं. लेकिन, जेट एयरवेज का यह ऑफर कुछ चुनिंदा रूट्स के लिए ही है. ऑफर के तहत 25 मार्च, 2018 से यात्रा की जा सकती है.
- बागडोगरा-गुवाहाटी का किराया 1170 रुपए
- गुवाहाटी-बागडोगरा का किराया 1527 रुपए
- इम्फाल-गुवाहाटी का किराया 1700 रुपए
- गुवाहाटी-इम्फाल का किराया 2057 रुपए
- बंग्लुरु से इंदौर का किराया 2601 रुपए
- इम्फाल-कोलकाता का किराया 3170 रुपए
एयर एशिया का ऑफर
एयर एशिया का यह ऑफर इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर मिलेगा. चुनिंदा रूट्स पर 1999 रुपए (सभी कर समेत) में टिकट की पेशकश कर रही है. यात्रा दो सितंबर, 2018 तक की जा सकती है. यह जानकारी एयर एशिया की वेबसाइट के अनुसार है. कंपनी के ऑफर में भुवनेशवर से कुआलालंपुर, लैंगकॉवी, बाली, सिंगापुर आदि रूट्स शामिल हैं.
इन चुनिंदा रूट्स पर मिलेगा ऑफर
जानकारी के लिए बता दें कि 1999 रुपए की शुरुआती टिकट भुवनेश्वर से कुआलालंपुर और विशाखापट्टनम से कुआलालंपुर तक की एक तरफा फ्लाइट के लिए है. एयर एशिया के अन्य अंतरराष्ट्रीय रूट्स में कोलकता से कुआलालंपुर (शुरुआती कीमत 5399 रुपए), गोवा से कुआलालंपुर (शुरुआती कीमत 7661 रुपए) और जयपुर से कुआलालंपुर (शुरुआती कीमत 4490 रुपए) में टिकट उपलब्ध है. इस ऑफर के तहत उपलब्ध अन्य ऑफर्स के बारे में कंपनी की वेबसाइट से पता किया जा सकता है.