लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का उनके सरकारी आवास 5 केडी में प्रवेश को लेकर सारे अटकलों पर विराम लग गया है। बीते दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि योगी आदित्यनाथ किस दिन यूपी सीएम के सरकारी आवास में प्रवेश करेंगे पद अब तस्वीर साफ हो गई है।
खबर है कि आदित्यनाथ चैत्र नवरात्र के पहले दिन सीएम हाउस में प्रवेश करेंगे। चैत्र नवरात्र की शुरुआत 28 मार्च से हो रही है और उसी दिन दोपहर में सवा 12 बजे से पहले उनके प्रवेश करने का समय तय हुआ है। इससे पहले 20 मार्च को 5ए कालीदास मार्ग स्थित सीएम के इस सरकारी आवास पर विशेष पूजा.पाठ की गई थी।
गोरखपुर से आए पंडितों की एक टीम पूरे सीएम हाउस का शुद्धिकरण किया था। सीएम हाउस के गेट की सफेद रंग से पुताई पहेल ही हो चुकी है। पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ यहां स्वास्तिक बनाया। गोरखपुर में गोरक्षमठ की गायों से निकला 11 लीटर दूध लाया गया थाए जिससे शुद्धिकरण और रुद्राभिषेक किया गया। अभी सीएम योगी आदित्यनाथ वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए है और वहीं से अपना सारा काम कर रहे हैं।a