दिल्ली के जैतपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 9 लोग घायल हैं. ये हादसा मंगलवार-बुधवार की रात हुआ. घायलों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है वो पिता-पुत्र हैं.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक एक्सयूवी कार ने मारुति कार में सामने से टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में मारुति कार में सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों के नाम विकास (21 साल) और त्रिलोक (50 साल) हैं. मृतक दिल्ली के त्रिलोकपुरी के रहने वाले हैं.
वहीं, इस हादसे में महिलाओं सहित 9 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं, जिनको एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इन लोगों में से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि हादसे के वक्त दोनों गाड़ियों के ड्राइवर ने शराब तो नहीं पी रखी थी. हादसे में दोनों कार की कंडीशन साफ बयान कर रही है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार तेज रही होगी.