नई दिल्ली : खराब खाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर की पत्नी का दावा है कि उनके पति पर रिटायरमेंट का दबाव बनाया गया है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बीएसएफ जवान की पत्नी ने कहा कि मैं उनका 31 जनवरी को इंतजार कर रही थी, लेकिन वे नहीं आए। उन्होंने मुझे यह बताने के लिए कॉल किया था कि उन पर रिटायरमेंट का दबाव डाला गया है। जवान की पत्नी ने बताया कि एक घंटे के भीतर ही उनका रिटायरमेंट कैंसिल कर दिया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने मुझे किसी और के मोबाइल फोन से कॉल किया और बताया कि मुझे अभी भी गिरफ्तारी में रखा गया है और धमकियां दी जा रही हैं।
हाफिज सईद के समर्थन में पार्टियों ने पाक सरकार को दी धमकी, अगर..!
तेज बहादुर के बाद फिर कई जवान उनके साथ आ गए और उन्होंने वीडियो बनाकर अपने समस्याएं लोगों को बताई। यह वीडियो वायरल हो गई थी। वीडियो के मीडिया में आने के बाद गृहमंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features