सोशल मीडिया आज के दौर में फेक न्यूज़ या यूं कहे कि झूठी अफवाहों का बाज़ार बन चूका है. ऐसा नहीं है कि यहां स्क्रॉल हो रही हर खबर झूठी हो, लेकिन सारी सच भी नहीं होती. इसी कड़ी में देखा जाए तो सोशल नेटवर्किंग साइट ऐसी अफवाहों को फैलाने में सबसे आगे है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सदी के महानायक यानी कि अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक सन्देश शेयर किया जा रहा है. इस सन्देश में बिग बी की फोटो के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली बातों का भी इस्तेमाल किया गया है.
खबर से अनजान बिग बी को जैसे ही इस खबर की भनक लगी उन्होंने तुरंत इस खबर को रोकने की सलाह दी और साइबर क्राइम सेल की तरफ अपना रुख किया. सोशल मीडिया पर बिग बी के नाम से गलत सन्देश फैलाए जाने पर अपनी टिप्पणी रखते हुए उनकी टीम ने कहा कि, “वॉट्स एप और कई सोशल मीडिया माध्यमों पर शेयर की जा रही अमिताभ बच्चन जी की इस पोस्ट का कंटेंट पूरी तरह गलत है. न तो श्री अमिताभ बच्चन और न ही उनकी डिजिटल टीम का कोई सदस्य इस तरह के विचारों से संबंध रखता है. कृपया यूजर्स/फैन्स इस संदेश को आगे न बढ़ाए और डिलीट कर दें. हमने इस मामले की शिकायत सायबर क्राइम अधिकारियों से की है और इस तरह का कंटेंट बनाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”