हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन लंबे अरसे से रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते आ रहे हैं। टीवी पर के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में केबीसी का नाम शुमार रहता है। इस बार कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 17 शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि टीवी और ओटीटी पर आप अमिताभ बच्चन के केबीसी 17 को कहां देख सकते हैं। इतना ही नहीं इस बार बिग बी के इस रियलिटी में क्या कुछ खास होने वाला है।
कब से शुरू हो रहा है केबीसी 17
‘जहां अकल है, वहां अकड़ है’ की टैगलाइन के साथ इस बार कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन का शंखनाद हुआ था। शो के कई प्रोमो वीडियो पहले ही सामने आ गए थे, जिसमें बतौर अमिताभ बच्चन की झलक देखने तो मिली। गौर करें केबीसी 17 की प्रीमियर डेट की तरफ तो आज 11 अगस्त से रात 9 बजे से कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 सोनी टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है।
सप्ताह में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ये रियलिटी शो आपका भरपूर मनोरंजन करता हुआ नजर आएगा। छोटे पर्दे के अलावा आप बिग बी के कौन बनेगा करोड़पति 17 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव और ओटीटी प्ले प्रीमियम पर ऑलनाइन आसानी से देख सकते हैं।
केबीसी में इस बार क्या है खास
दरअसल कौन बनेगा करोड़पति शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इस आधार पर ये रियलिटी शो 25 साल पूरे होने के जश्न का मना रहा है। शो की सिल्वर जुबली को जहन में रखते हुए मेकर्स ने नए सीजन को और अधिक रोमांचक बनाने की तैयारी है, जिसका पता केबीसी 17 के पहले एपिसोड को देखने के बाद लग जाएगा।
कितनी होगी प्राइज मनी
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 की प्राइज मनी 7 करोड़ की धनराशि को रखा गया है। शो में वही पुराना क्विज फॉर्मेट देखने को मिलेगा, जिसमें कोई रोचक सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों का जवाब कंटेस्टेंट्स को मल्टीपल च्वाइस के 4 विकल्पों में से किसी एक सही को चुनकर देने होंगे। इसके अलावा कंटेस्टेंट्स के लिए मल्टीपल लाइफलाइन की सुविधा भी बनी रहेगी। खबरें ऐसी भी हैं कि इस बार अमिताभ बच्चन बतौर होस्ट 5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से ले रहे हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।