मंगलवार को अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की खबर तब सामने आई जब उन्होंने इसका जिक्र अपने एक ब्लॉग में किया. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए अमिताभ राजस्थान के जोधपुर में हैं. उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने जोधपुर पहुंचकर बिग बी का चेकअप किया. इस टीम को गेस्ट्रोलॉजिस्ट जयंत बार्वे लीड कर रहे थे. हालांकि बाद में जया बच्चन ने बताया कि अमिताभ दर्द से परेशान हैं. फिल्म के भारी कॉस्ट्यूम पहनने से उनकी पीठ में दर्द हो गया था.
पहले खबरें थीं कि अमिताभ शूटिंग छोड़कर मुंबई लौट जाएंगे. लेकिन डॉक्टरों ने चेकअप के बाद कहा कि वो अब बेहतर हैं. कुछ आराम करने के बाद काम पर दोबारा लौट सकते हैं. शाम को तबीयत ठीक होने के बाद अमिताभ शूटिंग स्पॉट देखने गए. जहां आजतक ने अमिताभ की ये खास तस्वीर कैमरे में कैद की.
उधर, तबीयत में सुधार आने के बाद देर रात बिग बी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब वे स्वस्थ हैं. उन्होंने लिखा- कुछ कष्ट बढ़ा चिकिस्तक को चिकिस्ता के लिए बुलाना पड़ा; इलाज प्रबल, स्वस्थ हुए नवल, चलो इसी बहाने, अपनों का पता तो चला.. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अमिताभ ने ये ट्वीट क्यों और किसके लिए किया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features