वरुण धवन और सारा अली ख़ान की ‘कुली नम्बर 1’, भूमि पेडनेकर की ‘दुर्गावती’ और राजकुमार राव की ‘छलांग’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जा रही हैं। अमेज़न प्राइम वीडियो ने साल 2020 के लिए अपनी नई फ़िल्मों की रिलीज़ की सूची जारी की है, जिसमें ये तीनों फ़िल्में भी शामिल हैं। सूची के अनुसार, 5 भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम की कुल 9 फ़िल्में दिसम्बर तक अमेज़न प्राइम पर प्रीमियर की जाएंगी।
डेविड धवन निर्देशित कुली नम्बर 1 की रिलीज़ के लिए क्रिसमस का मौक़ा चुना गया है। फ़िल्म 25 दिसम्बर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। कुली नम्बर वन इसी शीर्षक से 1995 में आई फ़िल्म का रीमेक है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर ने लीड रोल्स निभाये थे। यह फ़िल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोविड-19 के प्रकोप की वजह से फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का फ़ैसला किया गया।
https://twitter.com/PrimeVideoIN/status/1314447308168163329?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1314447308168163329%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fweb-series-review-amazon-prime-video-announces-9-big-films-including-coolie-number-1-durgavati-and-chhalaang-this-year-know-release-dates-20855585.html
अमेज़न पर आने वाली दूसरी बड़ी हिंदी फ़िल्म है दुर्गावती, जिसमें भूमि पेडनेकर ने लीड रोल निभाया है। यह हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म है, जिसका निर्माण में अक्षय कुमार भी शामिल हैं। फ़िल्म का निर्देशन जी अशोक ने किया है। दुर्गावती, 2018 की हिट फ़िल्म भागमती का रीमेक है, जिसमें अनुष्का शेट्टी ने लीड रोल निभाया था। दुर्गावती में भूमि के साथ जिशु सेनगुप्ता, अक्षय कुमार, अरशद वारसी और माही गिल अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
Conspiracy, horror, Bhumi = epic watch!#DurgavatiOnPrime, December 11! #WorldPremiereOnPrime@bhumipednekar @akshaykumar @ashokdirector2 #BhushanKumar @vikramix @TSeries @Abundantia_Ent @ArshadWarsi @Jisshusengupta @MahieGillOnline @KapadiaKaran @ShikhaaSharma03 @Babitaashiwal pic.twitter.com/jZS34tOvvc
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 9, 2020
हंसल मेहता निर्देशित छलांग 13 नवम्बर को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह स्पोर्ट्स फ़िल्म है, जिसके निर्माण में अजय देवगन भी शामिल हैं।
https://twitter.com/PrimeVideoIN/status/1314444676888313857?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1314444676888313857%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fweb-series-review-amazon-prime-video-announces-9-big-films-including-coolie-number-1-durgavati-and-chhalaang-this-year-know-release-dates-20855585.html
साउथ सिनेमा की यह फ़िल्में करेंगी मनोरंजन
हिंदी के साथ अमेज़न ने दक्षिण भारतीय भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 6 नई फ़िल्मों की रिलीज़ का एलान किया है। रिलीज़ डेट के क्रम में देखें तो सबसे पहले मलयालम की हलाल लव स्टोरी 15 अक्टूबर को आएगी। फिर कन्नड़ की भीम सेना नालामहाराजा 29 अक्टूबर रिलीज़ होगी।
तमिल फ़िल्म सूराराय पोट्टरू 30 अक्टूबर को आएगी, जिसमें सूर्या लीड रोल में नज़र आएंगे। कन्नड़ फ़िल्म मान्ने नम्बर 13- 19 नवम्बर, तेलुगु फ़िल्म मिडिल क्लास मेलोडीज़ 20 नवम्बर और तमिल फ़िल्म मारा 17 दिसम्बर को आएंगी। मारा में आर माधवन और श्रद्धा श्रीनाथ लीड रोल में नज़र आएंगे। यह सभी फ़िल्में 200 देशों में एक साथ स्ट्रीम की जाएंगी।