अमेजॉन प्रइम डे सेल का दूसरा दिन है. इस सेल में प्राइम यूजर्स के लिए हर घंटे नई डील मिल रही है. आज iPhone पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा चीनी स्मार्टफोन कूलपैड के Note 5 Lite पर भी 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

iPhone 7 के सभी मॉडल्स पर यहां भारी छूट मिल रही है. नए iPhone के चुनिंदा मॉडल्स पर 13 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी अगर आपको iPhone 7 खरीदना है तो काफी सस्ते में ले सकते हैं.
iPhone 7 के अलावा iPhone 6 का 32GB वैरिएंट यहां लगभग 26,000 रुपये में मिल रहा है. iPhone 7 का 32GB वैरिएंट 42,999 रुपये में मिल रहा है. iPhone 7 का 128GB वैरिएंट यहां 53,999 रुपये में मिल रहा है.
इसके अलावा दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर भी छूट मिल रही है. दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स जैसे रेफ्रिज्रेटर, वॉशिंग मशीन और कैमरा पर भी छूट मिल रही है. दूसरे स्मार्टफोन में खास डील OnePlus 5 पर मिल रही है जबकि Honor 8 Pro इसी सेल के दौरान लॉन्च हुआ है.
एक बात ध्यान रखें कि यह सेल सिर्फ उन लोगों के लिए है जो अमेजॉन प्राइम यूजर्स हैं. इसके लिए हर साल 499 रुपये देने होते हैं. इस प्राइम सर्विस मे कस्टमर्स को फास्ट डिलिवरी और स्पेशन डील्स दी जाती है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features