अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। कार में सवार दो लोगों की नहर में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। मामला बीती रात का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर कार और दोनों शवों को बाहर निकाल लिया है।
शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सेमरौता नैया गांव स्थित ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार सुबह कुछ लोग शौच क्रिया के लिए जब नहर के पाए गए तो उन्हें नहर में गाड़ी उतरती दिखाई दी। जिसे देखकर लोग चीख-पुकार करने लगे। देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों में से किसी ने पुलिस को सूचना किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार को निकालने के लिए क्रेन बुलवाया और काफी जद्दोजहद के बाद कार बाहर निकाली गई। लेकिन कार में सवार दो व्यक्ति कार की सीट पर मृत अवस्था में पाए गए।

एसओ शिवरतनगंज अजीत सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों में से एक की आधार कार्ड के जरिए पहचान हो सकी है। उनके परिजनों को सूचना दी गई है। परिजन के आते ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
.jpeg)
उन्होंने बताया कि मृतक विश्वजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र रमेश बहादुर सिंह (अमिलाहरा, कोतवाली हैदरगढ़, जिला बाराबंकी) ने तीन दिन पूर्व ही सेकेंड हैंड कार खरीदी थी। बीती रात इसी कार से वो दोस्त के साथ सेमरौता से इन्हौना की ओर जा रहा था, और गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण हादसा हो गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features