अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के रुख को लेकर राजनयिक संबंधों में सुधार के संकेतों के बीच रविवार (1 अप्रैल) से एक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है. उत्तर कोरिया अक्सर दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास की आलोचना करता रहा है, लेकिन इस बार वह इस सैन्य अभ्यास को लेकर चुप है. परमाणु संपन्न एवं अलग- थलग पड़े उत्तर कोरिया की, दक्षिण कोरिया और उसके ‘‘साम्राज्यवादी शत्रु’’ अमेरिका के साथ सम्मेलनों की पेशकश के बाद से उसके दोनों देशों के साथ संबंधों में व्याप्त तनाव में कमी के संकेत हैं.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इसी रविवार (31 मार्च) से शुरू हो रहे वार्षिक‘ फोल ईगल’ सैन्य अभ्यास क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यासों की एक श्रृंखला है जिसमें लगभग 11,500 अमेरिकी और 2,90,000 दक्षिण कोरियाई सैनिक शामिल हैं. फरवरी में दक्षिण कोरिया में हुए शीतकालीन ओलंपिक के कारण इस सैन्य अभ्यास को अप्रैल तक टाल दिया गया था.
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद अंतर कोरियाई सम्मेलन के लिए गुरुवार (29 मार्च) को तारीख तय कर ली. यह सम्मेलन 27 अप्रैल को होगा. परमाणु संपन्न उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल में अचानक से चीन की यात्रा की थी, जिसके बाद यह उच्च स्तरीय बैठक हुई. एक संयुक्त प्रेस बयान में कहा गया है, ‘दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया दोनों देशों के नेताओं की इच्छा के अनुसार पनमुनजोम में दक्षिण कोरिया के पीस हाउस में 27 अप्रैल को 2018 दक्षिण- उत्तर सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति बनी.’’
दोनों देशों के बीच तीसरी मुलाकात
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के बीच यह भेंट दोनों देशों के बीच होने वाली इस किस्म की तीसरी मुलाकात होगी. यह मुलाकात भी असैन्य क्षेत्र में ही होगी. किम कोरियाई युद्ध के खत्म होने के बाद से अब तक दक्षिण कोरियाई सरजमीं पर पैर रखने वाले पहले उत्तर कोरियाई नेता होंगे. अगले बुधवार (4 अप्रैल) को कार्यकारी स्तर की वार्ता के अन्य चरण में प्रोटोकॉल और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.