अमेरिका में तीसरे वैक्सीन की तैयारी, मॉडर्ना और फाइजर के बाद जॉनसन एंड जॉनसन को मिलेगी मंजूरी

फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) के बाद अब जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) वैक्सीन को अमेरिका में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। अमेरिकी पैनल ने जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए इमरजेंसी अप्रूवल दे दी। दुनिया के सबसे अधिक सशक्त देशों ने गरीब देशों के लिए बेहतर वैक्सीन की मांग की है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अमेरिका का हाल सबसे बुरा है।

नए राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा, ‘हम वैक्सीन के निर्माण की स्पीड और तेज करना चाहते हैं।’  अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पूरी दुनिया में अब तक कुल संक्रमण के मामले 11 करोड़ 33 लाख 89 हजार 166 तक पहुंच गया और मरने वाले कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख 17 हजार 62 है। सभी देशों में अमेरिका का हाल सबसे बुरा है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 28,486,118 है और अब तक मरने वालों की संख्या 510,458 हो गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com