अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के पास कई रॉकेट्स से हमला हुआ है। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। यह हमला काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। अभी-अभी: जासूस ने ही खोल दी पोल, PAK की खुफिया एजेंसी आतंकियों की मददगार
एयरपोर्ट पर करीब 20-30 रॉकेट्स से हमला हुआ। लेकिन हमलावरों का निशाना नाटो बेस एयरबेस हो सकता है। हमले के बाद सभी फ्लाइटस को रद्द कर दिया गया है।
हमले के बाद से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है और एयरपोर्ट को खाली कराया जा रहा है। काबुल एयरपोर्ट पर यह हमला अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस के पहुंचने के बाद हुआ है।जिसके बाद दोनों देशों में गतिरोध पैदा हो सकता है।