अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीनी राष्ट्रपति की तारीफ की, अब कंगना रणौत ने बाइडन को कहा पालतू जानवर

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की। उन्होंने अमेरिकी लोगों की सुरक्षा, समृद्धि, स्वास्थ्य, और जीवन के तरीके की रक्षा करने के साथ-साथ स्वतंत्र और मुक्त भारत-प्रशांत क्षेत्र को संरक्षित करने की अपनी प्राथमिकताओं को लेकर आश्वस्त किया। इतना ही नहीं बाइडन ने चीनी राष्ट्रपति की तारीफ भी की।

अब इस पर कंगना रणौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं और कई बार अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में भी रहती हैं। अब कंगना ने कई सारे ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधा है।

कंगना ने लिखा- ‘देखिए ये चीन के आज्ञाकारी पालतू जानवर किस तरह से पूंछ हिला रहे हैं, विनम्रता दिखा रहे हैं। वह अमेरिका के राष्ट्रपति हैं या चीन के राजदूत ? आज मुझे आपके अमेरिकी होने पर शर्म आती है। चीन दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बन रही है, क्योंकि आपने इसे एक शीर्ष स्थान दिया था।’

कंगना आगे लिखती हैं, ‘एक नेता को एक क्रूर, तेज आवाज वाला होना चाहिए। विशेष रूप से भारत जैसी सभ्यता के लिए, जिसने अपने इतिहास से सबक नहीं लिया है। यह महत्वपूर्ण है कि अमेरिका में जो कुछ हुआ है, उससे हम सीखते हैं कि भ्रमित, धूमिल भटकाव वाले युवाओं ने अपने राष्ट्र को चीन को बेच दिया। अगर आपको लगता है मैं अमेरिका की राजनीति में दिलचस्पी रखती हूं तो ऐसा नहीं है। ‘

बता दें कंगना रणौत ट्विटर पर बेधड़क अपनी बात रखती नजर आती हैं लेकिन कई बार इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों एक ट्वीट की वजह से कंगना चर्चा में आई थीं जब उन्होंने खुद की तुलना हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज से की थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com