अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज पहुंचे इजरायल, जानिए क्या रणनीति बनेगी जंग के लिए

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजरायली शहर तेल अवीव पहुंच गए हैं। ब्लिंकन इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मिडल ईस्ट का दौरा कर रहे हैं। फलस्तीनी हमास उग्रवादियों के हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री की ये यात्रा युद्ध को खत्म कराने का एक प्रयास होगी। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक भी दोनों देशों के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे।

इजरायल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजरायली शहर तेल अवीव पहुंच गए हैं। ब्लिंकन इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मिडल ईस्ट का दौरा कर रहे हैं।

फलस्तीनी हमास उग्रवादियों के हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री की ये यात्रा युद्ध को खत्म कराने का एक प्रयास होगी। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक भी दोनों देशों के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे और युद्ध का हल निकालने पर चर्चा होगी।

इस कारण भी ब्लिंकन कर रहे दौरा

ब्लिंकन का इजरायल दौरा यहां फंसे और हमास द्वारा बंधी बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को बचाने के लिए देखा जा रहा है। हमास द्वारा अपहरण करके बंधी बनाए गए लोगों की रिहाई और गाजा नागरिकों को सुरक्षित मार्ग से बाहर निकलने पर भी आज चर्चा हो सकती है।

अब तक 1200 इजरायली और 1500 आतंकी मारे गए

इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमलों में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। अब इजरायल में कुल 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में हमास को भी बड़ा नुकसान हुआ है।

इजरायल के हमले में अब तक 1500 आतंकी मारे गए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com