अयोध्या: अनुष्का शर्मा के साथ रामनगरी पहुंचे विराट कोहली

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रविवार की सुबह अयोध्या पहुंचे। वहां उन्होंने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। हनुमानगढ़ी के बाद वह राम मंदिर रामलला के दर्शन करने जाएंगे। मालूम हो कि विराट कोहली बीते दिनों से लखनऊ में ही हैं। 27 मई को आईपीएल में उनकी टीम को लखनऊ के साथ मैच खेलना है।

बीते दिनों बेंगलुरु का मुकाबला हैदराबाद की टीम से था। विराट कोहली बीते दिनों से टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की खबरों के चलते चर्चाओं में हैं।

इकाना में फिर दिखेगा विराट का जलावा
विराट कोहली का जादू शहर में क्रिकेट प्रेमियों के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। बंगलूरू से लखनऊ शिफ्ट हुए मुकाबले में उम्मीद से कहीं ज्यादा दर्शक पहुंचे। महज दो दिन के भीतर ऑनलाइन टिकट बिकने शुरू हुए। देखते ही देखते मुकाबले वाले दिन 35 हजार से करीब दर्शकों अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ऐसे में 27 मई को होने वाले मुकाबले में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा नजर आएगा। टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा के बाद विराट की फैन फालोइंग बढ़ गई है, जो मुकाबले में पंत एंड कंपनी की मुश्किलें बढ़ा सकती है। हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में बंगलूरू का दिग्गज बल्लेबाज लय में दिखा। ऐसे में लखनऊ के खिलाफ विराट बड़ा अंतर पैदा कर सकते है। वे लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।

होटल से नहीं निकले विराट-अनुष्का, बच्चों के साथ बिताया समय
शहर के सेंट्रम होटल में राॅयल चैलेंजर्स बंगलूरू की टीम ठहरी हुई हैं। किंग कोहली भी अपने परिवार के साथ यहां पर मौजूद रहे। विराट ने शनिवार को परिवार के साथ होटल में ही दिन गुजारा। यहां पर उन्होंने टेबल टेनिस के साथ पिकल बॉल और अन्य खेलों का आनंद लिया। साथ ही उन्होंने स्वीमिंग भी की। इसके बाद दोनों ने लखनवी खाने का भी लुत्फ उठाया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com