आइए जानते हैं, भद्र राजयोग से किन-किन राशियों को मिलेगा लाभ..
June 26, 2023
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक ग्रह जब राशि परिवर्तन करते हैं तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। हाल ही में बुद्धि, व्यापार, तर्क के कारक ग्रह बुध ने मिथुन राशि में प्रवेश कुया है। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा।
बुध के राशि परिवर्तन से भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिसे ज्योतिष बहुत ही शुभ बताया गया है। इस अवधि में सभी राशियों पर इस राजयोग प्रभाव पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस अवधि में बहुत लाभ मिलने की संभावना है। आइए जानते हैं, भद्र राजयोग से किन-किन राशियों को मिलेगा लाभ।
मिथुन राशि
बुध गोचर से बन रहे भद्र राजयोग से मिथुन राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है। इस अवधि में आत्मविश्वास में बढ़ोतरी की संभावना और मीडिया, लेखन या वाणी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बहुत लाभ मिल सकता है। इस अवधि में महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जिसका शुभ प्रभाव भविष्य में दिखेगा। इसके साथ साझेदारी से किए गए कार्य से जातकों को लाभ प्राप्त हो सकता है।
तुला राशि
भद्र राजयोग का शुभ प्रभाव तुला राशि के जातकों पर पड़ सकता है। इस दौरान भाग्य का भरपूर साथ मिल सकता है। साथ ही इस अवधि में किसी अच्छी जगह काम करने का मौका मिल सकता है। परिवार व साथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिल सकता है। जो छात्र विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, उन्हें इस दौरान लाभ मिल सकता है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए भद्र राजयोग का निर्माण शुभ साबित होगा। इस दौरान जातकों को आय व व्यापार मन वृद्धि दिखाई देगी। साथ ही जो लोग विवाह के लिए योग्य साथी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन में सफलता मिलने की संभावना है। इसके साथ बुध गोचर की अवधि में जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिल सकता है।