नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को आईपीएल 2017 के 10वें संस्करण में नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी घोषणा की।

बीसीसीआई के अनुसार, आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और स्टार्क ने अप्रैल में शुरू हो रहे आईपीएल-10 की शुरुआत से पहले आपसी सहमति से साझेदारी को समाप्त करने का फैसला लिया है।
आस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने ‘आईपीएल प्लेयर’ नियमों के 41वें नियम के तहत बेंगलोर टीम से अपनी साझेदारी समाप्त की है।
आईपीएल के 10वें संस्करण में खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इस नीलामी में बेंगलोर की टीम पांच करोड़ रुपये की राशि के साथ उतरेगी। आईपीएल की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है और इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features