एक ओर जहां रविवार को बिग बॉस सीजन 10 पूरा हो गया तो वहीं बिग बॉस की एक्स प्रतिभागी के इस बयान से रिएलिटी शो के निर्माता निर्देशक परेशानी में आ सकते हैं।

बिग बॉस सीजन-5 में प्रतिभागी रही बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल अब यह शो नहीं देखती।महक ने कहा कि इस शो में इतनी अभद्रता होती है कि वह उससे परेशान हो गई थी।
यही वजह है कि एक समय वह भले ही इस शो में प्रतिभागी रही हों लेकिन अब इस शो को देखना तक पसंद नहीं करती।
रविवार को एक स्पा ब्रांड के शुभारंभ के लिए महक देहरादून पहुंची। उन्होंने रिस्पना पुल के समीप स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत की।महक ने कहा कि दून का मौसम उन्हें बेहद पसंद आया। वह बार-बार यहां आना चाहेंगी।
बता दें कि महक चहल नई पड़ोसन, करार, वांटेड, दिल अपना पंजाबी, चमेली, यमला पगला दीवाना, मैं और मिसेज खन्ना, छोड़ो न, जय वीरू, मरेगा साला, मुंबई कटिंग, कैदी, कायनात आदि फिल्मों में काम कर चुकी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features