बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त से तो हर कोई डरता है. संजय अपने गुस्से के कारण भी काफी प्रसिद्ध है. उनकी पर्सनालिटी ही कुछ इस तरह की है कि कोई भी उनसे भिड़ना नहीं चाहता है. कहते है न कि बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाये लेकिन अपने पेरेंट्स के लिए वह हमेशा बच्चे ही रहते है.वैसे ही संजय भी अपने पिता के लिए हमेशा से उनके लिटिल बॉय ही रहे है. हाल ही में संजय ने एक ऐसा वाकया बताया है जिसके कारण पिता सुनील दत्त ने उनकी पिटाई कर दी थी.अभी-अभी: 12वीं मंजिल से कूदा म्यूजिशियन ने किया सुसाइड, MTV के लिए कर चुका है काम
संजय ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘मेरे पिता ने एक बार मुझे सिगरेट पीते हुए बाथरूम में पकड़ लिया था. इसके बाद वह मुझे कमरे के अंदर ले गए और मेरी पिटाई की. मुझे पता है कि मुझे स्मोकिंग छोड़ने की जरूरत है. मैं इसे छोड़ने की एक और कोशिश जल्द ही करूंगा.’
संजय ने बताया कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें पुरुष और महिलाओ में सामान व्यव्हार करना ही सिखाया है. और उनकी शिक्षाओं के कारण ही संजय जेल में ऐसे किसी भी कैदी ने बात नहीं करते थे जो की बलात्कार के अपराध में सजा काट रहा हो.
संजय ने यह भी कहा कि, ‘औरतें देवी दुर्गा और लक्ष्मी का स्वरूप होती हैं. जब हम देवियों की पूजा करते हैं तो हमें धरती पर उनके स्वरुप के साथ भी उसी तरह से पेश नहीं आ सकते क्या? इसलिए जब मुझे ‘भूमि’ में काम करने का मौका मिला तो मुझे बहुत खुशी हुई.’