शहर के सेक्टर 37सी में स्थित एक दुकान में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि दुकान में खाने-पीने का सामाम तैयार किया जाता था। इस हादसे में एक कुक का हाथ जल गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए सेक्टर-16 के अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पर काबू पा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर-37सी में कैसल ग्रील नाम की इस दुकान में खाने-पीने की सामग्री बनाई जाती है। बुधवार को भी रोजाना की तरह सभी वर्कर अपने काम में लगे थे। इस दौरान अचानक दुकान के अंदर एक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इससे पहले कि वर्कर कुछ समझ पाते, आग तेजी से दुकान के अंदर फैल गई। हादसे में एक कुक का हाथ भी जल गया। आग लगने से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर बाहर आ गए। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम की तीन गाड़ियां पहुंची और तब जाकर किसी आग पर काबू पाया गया।