कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज (23 अक्टूबर) को अपने तीन दिन के गुजरात दौरे की शुरुआत अहमदाबाद से करेंगे, वहां वह ओबीसी के नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे। खबरों के मुताबिक, इसके बाद राहुल गांधी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से भी मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले पटेल ने राहुल से मिलने का न्यौता ठुकरा दिया था।

राहुल जिस रैली में हिस्सा लेने जा रहे हैं वह अल्पेश ठाकुर ने रखी है। अल्पेश गुजरात के ओबीसी नेता हैं जो अब कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। कांग्रेस हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मावानी को भी कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दे चुकी है।
										
									गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव आयोग भी आज ही गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तैयारी कर रही है, वह 22 सालों से गुजरात में सत्ता से बाहर है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					