गुरदासपुर लोकसभा उप चुनाव को लेकर प्रचार का शोर सोमवार शाम को खत्म हो जाएगा। मतदान 11 अक्तूबर को होना है। लिहाजा सोमवार को सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं।

गुरदासपुर हलके के कुल 1523043 वोटर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें से 27774 सर्विस वोटर हैं। आम मतदाताओं में सबसे ज्यादा 179966 वोटर डेरा बाबा नानक में है। जबकि, सबसे कम 144779 वोटर पठानकोट में हैं।
मतदान केलिए 1781 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने इनमें से 457 को संवेदनशील और 73 को अति संवेदनशील घोषित किया है। इस बार सभी जगह ईवीएम केसाथ वीवीपैट मशीन का भी प्रयोग किया जाएगा।
– 1523043 वोटर करेंगे जीत-हार का फैसला।
– 1781 पोलिंग बूथ, 457 संवेदनशील, 73 अति संवेदनशील।
– 11 प्रत्याशी मैदान में, तीन पार्टियों में जंग, सभी जगह ईवीएम और वीवीपैट का होगा प्रयोग।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features