केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बृहस्पतिवार को नेपाल के दौरे पर जा रही हैं। अपने दो दिन के दौरे के दौरान वह नेपाल के शीर्ष नेताओं से बातचीत करेंगी। नई वामपंथी सरकार के गठन से कुछ दिन पहले स्वराज की इस यात्रा को अहम माना जा रहा है।
नेपाल में स्थानीय निकाय, प्रांतीय और संघीय चुनाव के बाद किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री का यह पहला नेपाल दौरा है। अपनी यात्रा के दौरान स्वराज सीपीएन-यूएमएल के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली से भी मुलाकात करेंगे।
ओली ने एक पत्र के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 69वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी थी। वह सीपीएन-माओवादी के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से भी मुलाकात करेंगे। वह राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से भी मिलेंगी।