लखनऊ: यूपी के मथुरा जनपद में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट और हत्या काण्ड के बाद प्रदेश भर के सर्राफा व्यापारियों मे काफी आक्रोश है। खराब कानून-व्यवस्था को लेकर आज सर्राफा व्यापारियों ने बड़े आंदोलन का ऐलान किया है।

सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल से करोड़ों रूपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। प्रदेश के करीब 3000 सर्राफा व्यापारी अपनी दुकान बंद रखेंगे। इसे साथ ही राजधानी लखनऊ के जीपीओ पार्क के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे सर्राप्ुा व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी करेंगे।
लखनऊ में चौक सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन के नेतृत्व में हड़ताल को बुलाया गया है। जैन ने बताया कि लखनऊ के जीपीओ पार्क में सर्राफा व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। राजधानी में करीब 2200 छोटे बड़े सर्राफा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे इससे करीब 12 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होगा।
आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि वह भी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं और कल मृतकों के परिवार से मिलने मथुरा जायेंगे। उधर मथुरा में दो व्यापारियों की हत्या के बाद पुलिस ने पैदल मार्च कर शांति बहाली का सन्देश देने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि मथुरा में सोमवार देर शाम होली गेट के अंदर बेहद संकरी कोयला गली में स्थित मयंक चेन्स के ज्वेलरी शोरूम में घुसकर दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने जमकर 10 मिनट तक तांडव मचाया। मुंह में रुमाल बांधे और हेलमेट लगाये असलाह धारी बदमाशों ने करीब आठ किलो सोना लूट लिया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features