आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को भी बढ़ोत्तरी हुई है। कीमतों में यह तेजी ओपेक देशों द्वारा जनवरी से उत्पादन में पांच लाख बैरल की बढ़ोत्तरी करने के फैसले के चलते आई है। ओपेक देशों के इस फैसले से क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी आई, जिसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ा है। देश में पेट्रोल की कीमत में शनिवार को करीब 27 पैसे और डीजल की कीमत में 25 पैसे की तेजी आई है। इस तेजी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

देश के अन्य बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें, तो मुंबई में शनिवार को पेट्रोल बढ़ोत्तरी के साथ 89.78 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल बढ़ोत्तरी के साथ 79.93 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 78.69 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बेंगलुरु की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 85.91 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 77.73 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 84.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.89 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, रांची में शनिवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 82.35 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 77.60 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल का भाव बढ़त के साथ 85.69 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 78.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल शनिवार को बढ़त के साथ 83.14 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 73.66 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

वहीं, चंडीगढ़ में शनिवार को पेट्रोल 80.03 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 73.06 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर नोएडा में शनिवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 83.23 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 73.74 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com