बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आज 29 साल के हो गए। जन्मदिन के मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में लालू यादव के बड़े बटे तेजप्रताप यादव ने भी ट्वीट कर तेजस्वी को बधाई दी।
फिर से नोटबंदी की सालगिरह पर यादव परिवार हुआ अलग, अखिलेश ने नकारा अपर्णा ने सराहा
तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश के सबसे युवा उपमुख्यमंत्री रह चुके और युवाओं के दिल में बसने वाले एवं तथाकथित गंदी राजनीति करने वालों को धूल चटाने वाले मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके लम्बी उम्र की कामना करता हूं।
इस ट्वीट के साथ तेजप्रताप यादव ने कई फोटोज भी शेयर किए हैं। एक तस्वीर में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप के चरण स्पर्श करते नजर आ रहे हैं। साथ में उनकी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद हैं।
देश के सबसे युवा उपमुख्यमंत्री रह चुके और युवाओं के दिल में बसने वाले एवं तथाकथित गंदी राजनीति करने वालों को धुल चलाने वाले मेरे छोटे भाई @yadavtejashwi को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके लम्बी उम्र की कामना करता हूँ।
वहीं तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद ट्वविटर यूजर्स ने जमकर क्लास लगा दी। तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में धूल चलाना लिखा, जिस पर एक यूजर्स ने लिखा धूल चलाना नहीं, धूल चटाना होता है।
वहीं कई यूजर्स ने तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features