उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेरोजगारों का पंजीकरण श्रम सेवायोजन कार्यालय के साथ ही डाक विभाग में भी कराने जा रही है। यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी।
डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने अब डाक विभाग में भी बेरोजगारों का पंजीकरण कराने का निर्णय लिया है। शुरुआत में यह व्यवस्था हर जनपद के प्रमुख डाकघरों में रहेगी। इसके लिए बाकायदा एक काउंटर बनाया जाएगा, जिसमें बेरोजगार अपना पंजीकरण करा सकेंगे।
पंजीकरण के लिए बेरोजगारों को अपना कोई बायोडाटा नहीं देना होगा, बल्कि फार्म पर पूरी जानकारी भरनी होगी। इसी के आधार पर विभाग उनका ब्यौरा तैयार करेगा। विभाग ने यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क रखी है। डाक विभाग निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में निकलने वाली भर्तियों में शामिल होने के लिए इन बेरोजगारों को सूचित भी करेगा। डाक विभाग में रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा। कंपनियां इस मेले के जरिए भी लोगों का चयन अपने काम के अनुरूप कर सकेंगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features