कानपुर सेंट्रल और अनवरगंज स्टेशन से चलने और गुजरने वाली 11 ट्रेनों की समयसारिणी बुधवार से बदल जाएगी। इसके अलावा ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने के लिए रेलवे ने 41 ट्रेनों का ठहराव इन स्टेशनों पर कम कर दिया है। इनमें जो ट्रेनें 15 मिनट रुकती थीं, वह 10 मिनट रुकेंगी। इसी तरह 10 मिनट रुकने वाली ट्रेनें पांच मिनट और पांच मिनट ठहराव वाली ट्रेनों का ठहराव तीन मिनट कर दिया गया है।
कानपुर-झांसी पैसेंजर अब सुबह 7:05 बजे सेंट्रल से छूटेगी।
सेंट्रल पर इन ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव।
चित्रकूट से कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 7:55 बजे आएगी, सुबह 11:10 बजे जाएगी।
कासगंज से कानपुर एक्सप्र्रेस (15038) रात आठ बजे आएगी, सुबह 10:40 बजे जाएगी।
वलसाड-कानपुर उद्योगकर्मी एक्सप्रेस अब सेंट्रल स्टेशन पर शाम 7:30 बजे आएगी।
भिवानी-कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस सुबह 11:35 बजे सेंट्रल पर आएगी।
कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर (51802) सुबह 6:10 बजे जाएगी।
अनवरगंज में इन ट्रेनों का समय बदला
गोरखपुर से अनवरगंज आने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस अब दोपहर 1:20 बजे आएगी। फैजाबाद-अनवरगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सुबह 10:30 बजे आएगी।
अनवरगंज-फर्रुखाबाद पैसेंजर अब सुबह 5:20 बजे जाएगी।