वन विहार नेशनल पार्क में 1 अक्टूबर से तीन तरह के नए शुल्क लागू हो जाएंगे। डायरेक्टर समीता राजौरा ने बताया कि अब पैदल वन विहार घुमने वाले पर्यटकों को हर महीने 300 रुपए और सालाना 3 हजार रुपए, साइकिल से घुमने वाले पर्यटकों को हर महीने 450 रुपए और सालाना 45 सौ रुपए लगेंगे।
इसके अलावा बस का शुल्क भी 1500 रुपए से घटाकर 1000 रुपए कर दिया है। एक बस में 50 स्कूली बच्चे वन विहार घूम सकेंगे। बाकी के शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया है।