आज हरिद्वार एवं यूएसनगर में घने कोहरे एवं शीत दिवस का येलो अलर्ट जारी, पढ़ें पूरी खबर ..
January 1, 2023
नए साल में मैदानों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। जबकि पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने एक जनवरी को हरिद्वार एवं यूएसनगर में घने कोहरे एवं शीत दिवस का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक यहां पर तापमान चार डिग्री तक जा सकती है।
वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। दून में भी शनिवार को धूप निकली और यहां पर अधिकतम तापमान 20 और न्यनतम तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि हरिद्वार, रूड़की और ऊधमसिंहनगर में ठंडी हवाएं और कोहरे के प्रभाव से काफी ठंडा रहा।