वैसे तो आपने पॉपकॉर्न भी खूब खाये और सभी को खिलाये होंगे. लेकिन क्या आपने कभी पनीर पॉपकॉर्न खाये हैं? नहीं ना? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पनीर पॉपकॉर्न बनाने की विधि. पनीर पॉपकॉर्न बना कर आप अपने पूरे परिवार का दिल आसानी से जीत सकते हैं और इसे बनाना भी है बहुत ही आसान. ये जितना बनाना आसान है उतना ही स्वादिष्ट भी है.द आएंगे.नॉन-अल्कोहलिक सांग्रिया करे आपके मूड को फ्रेश, जानिये कैसे बनता है..
सामग्री –
पनीर 200 ग्राम,
नमक 1/2 टीस्पून,
ओर्गेंनो 1 टीस्पून,
चिली फ्लेक्स 1 टीस्पून
तलने के लिए तेल
घोल के लिए –
मैदा 30 ग्राम,
पानी 80 मि.ली
ब्रैड का चूरा
विधि
सबसे पहले एक बाउल में पनीर, नमक, ओर्गेंनो, चिली फ्लेक्स को डाले और इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब एक दूसरा बाउल लें और इसमें मैदा और पानी डालकर थोड़ा गाढ़ा घोल तैयार कर लीजिए. इसके बाद पनीर को मैदे के पेस्ट में डालकर निकाल लें और इसे ब्रैड के चूरे में लपेट लें.
अब एक कड़ाही या पैन में तेल गर्म करें और इसमें पनीर को तल लें. लीजिये तैयार हैं आपके पनीर पॉपकॉर्न. अब इसे सॉस के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें.