ISTANBUL: आतंकवाद से केवल INDIA ही नहीं दुनिया के कई बड़े देश भी परेशान हैं।
तुर्की के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र दियारबकिर में आज संदिग्ध कुर्द आतंकवादियों की ओर से किए गए कार बम विस्फोट में तुर्की सेना के 9 सैनिकों समेत 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार कार बम विस्फोट इराक और ईरान की सीमा से लगे हुए हक्कारी प्रांत के पर्वतीय क्षेत्र में हुआ। हक्कारी पर्वतीय क्षेत्र में कुर्दिश वर्कर्स पार्टी के आतंकवादी काफी सक्रिय हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से कुर्द आतंकवादियों के गढ़ तुर्की के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में काफी हिंसा हो रही है। शनिवार को हुई हिंसा में आठ पीकेके लड़ाकों समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी।